CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज मिले 5 कोरोना पॉजिटिव… AIIMS रायपुर ने की पुष्टि… प्रदेश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 394…

राजधानी रायपुर मे तीन स्थानो से फिर कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले है। बता दे कि 24 घंटे के अंदर कुल पाँच मामले सामने आए है। वही आज शाम को इन पाँच मामलो मे तीन केस रामसागरपारा , बिरगांव और देवपुरी के हैं।
राजधानी में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो मे एक निजी चैनल के पत्रकार की नाबालिग बेटी संक्रमित पाई गई है।
वही घनी बस्ती रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय युवती और उरला के एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। बता दे कि इसी फैक्ट्री में पहले कोरोना से एक मजदूर की मौत हो चुकी है।
COVID-19 Update- Five patients found COVID-19 positive during tests conducted at AIIMS Raipur. Three (Two Females-15 years, 25 years and one Male-30 years) are from Raipur and two (both females-27 and 32 years) are from Mahasamund.#CoronaVirusUpdate
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 4, 2020