खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE वीडियो : 15 अगस्त को छत्तीसगढ़वासियों को मिल सकती है डॉयल 112 की सुविधा

एक ही नंबर से कर सकेंगे सात विभागों से शिकायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकर करने राज्य सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। प्रदेश के लोगों को टाइम रिस्पॉन्स और 7 अन्य अति आवश्यक सुविधाओं को एक ही डायल पर शुरू करने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी डायल 112 सुविधा का लाभ प्रदेश के लोगों को जल्द ही मिलने वाली है। सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन कर सकते हैं। इस योजना को शुरू करने दो हजार करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। इस योजना को पहले वर्ष के प्रारंभ में चालू करने की तैयारी थी, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से योजना चालू नहीं हो पाया।


दरअसल राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में डायल 112 के चालू हो जाने के बाद लोग अलग-अलग सात विभाग से मदद मांगने के अलावा शिकायत कर सकते हैं। इसमें प्रमुख रूप से पीडि़त पुलिस, फायर ब्रिगेड, संजीवनी, महतारी एक्सप्रेस, चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला सेल और नगर निगम में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि यह सभी विभाग इस नंबर से कनेक्ट रहेंगे। इस नंबर पर जो शिकायत आएगी, उस शिकायत को तत्काल संबंधित विभाग के पास पहुंचा दी जाएगी। जानकारों की मानें तो मोबाइल पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वही डायल 112 योजना का पहले चरण में रायपुर , बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर समेत 11 जिलों में शुरूआत होगी। इसके बाद इस योजना को प्रदेश के सभी जिलों में चालू करने की तैयारी है।
एडीजी आर.के. विज आज डायल 112 का कंट्रोल रूम में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया है की ट्रायल के तौर पर प्रदेश भर में 240 वाहन और फायर ब्रिगेड के 50 वाहन समेत रायपुर में करीब 52 वाहन फील्ड में काम करेगी।

यह भी देखें : धमतरी के बारदाना गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा

Back to top button
close