देश -विदेशसियासतस्लाइडर

महबूबा मुफ्ती ने दिया राज्यपाल को इस्तीफा, BJP ने कि राष्ट्रपति शासन की मांग

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में राज्य के सभी बड़े पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के ऐलान के बाद राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शाम को पीडीपी की बैठक बुलाई गई है। बीजेपी कोटे के सभी मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीजेपी ने समर्थन वापसी की चि_ी राज्यपाल को सौंप दी है। बीजेपी की ओर से राज्यपाल शासन की मांग की गई है।

बीजेपी नेताओं से मिलने से पहले अमित शाह ने हृस््र अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी। फैसले के बाद बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि हमने गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर के तीन साल के कामकाज, सभी एजेंसियों से राय लेकर ये फैसला किया है, जिसके बाद ये तय हुआ है कि बीजेपी अपना समर्थन वापस ले रही है. राम माधव ने कहा कि तीन साल पहले जो जनादेश आया था, तब ऐसी परिस्थितियां थी जिसके कारण ये गठबंधन हुआ था. लेकिन जो परिस्थितियां बनती जा रही थीं उससे गठबंधन में आगे चलना मुश्किल हो गया था।?

यह भी देखे : Breaking News : जम्मू कश्मीर : शाम तक इस्तीफा दे सकती है महबूबा मुफ्ती

Back to top button
close