प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा गोठानों में गोबर इकट्ठा…फिर बनाया जाएगा जैविक खाद…सबसे अधिक गोबर लाने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ सरकार के ग्राम सुराजी योजना के अंतर्गत नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी में गोठनों के माध्यम से गोबर से जैविक खाद बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत जिला पंचायत बलौदाबाजार के द्वारा ‘गोबर एकत्रिकरण आहवान प्रतियोगिता’ करवाया जाएगा।
इस योजना का शुभारंभ 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास जयती के शुभ अवसर पर किया जाएगा जिसमें ठोस अपशिष्ट के उचित निपटान के लिए जिले में स्वीकृत 92 गौठानेा में जन समुदाय के सहयोग से गोबर एकत्रीत करने की प्रतियोगिता प्रति सप्ताह कराया जाना है।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा कम से कम 10 किलोग्राम गोबर एकत्रित कर गौठान में लाना होगा। प्रतिभागियों में सेे सबसे अधिक गोबर लाने वाले प्रतिभागी को प्रति सप्ताह 100 रू. पारितोषिक के रूप में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से दिया जायेगा।
प्रतिभागियों द्वारा एकत्रित गोबर का आकलन गौठान समिति, ग्राम पंचायत पदाधिकारी, महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा। एकत्रित गोबर का उपयोग स्वच्छाग्राही महिला समूह द्वारा खाद निर्माण एवं सामाग्री निर्माण में किया जाएगा जिससे महिला समूह के आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके,साथ ही गोबर का उपयोग बायो गैस प्लांट में किया जा सके।
इस योजना का उददेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा करना एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाना है। किसानों व ग्रमीणों के लिए अतिरिक्त आय का निमार्ण करना है।
साथ ही इसके माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण को कम करना, ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ रखना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट के पुन:चक्रण एवं पुन: प्रयोग को प्रोत्साहित करना, ग्राम स्तर पर उर्जा सुनिश्चित करने के लिए जैव अपशिष्ट को उर्जा के रूप में रूपांतरित करना। ठोस अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट के उपचार के लिए उचित तकनीक अपनाकर ग्रामीण निर्धन वर्ग के लिए रोजगार सृजन करना है।
इस प्रकार से अपशिष्ट प्रबंधन के रूप में रोजगार के नये अवसर उत्पन्न करना एक नया लक्ष्यके रूप में है। गोबर से होने वाले आय से गांव के महिला समुह के आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाना है। इस बार दीपावली में गोबर के दिये बनाकर उनका विक्रय किया गया। जिनकी मांग देश के सभी शहरों तथा बाजार में उनकी काफी मांग है।
यह भी देखें :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम…रायपुर और बिलासपुर जिले के कार्यक्रमों में आज होंगे शामिल…