Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

आज LOCKDOWN का अंतिम दिन… अब मिल सकती है सशर्त राहत… लेकिन रायपुर-दुर्ग समेत इन जिलों में रह सकती है पाबंदी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत करीब दर्जनभर शहरों में लागू लॉकडाउन का गुरुवार को अंतिम दिन है। अफसरों की राय में लॉकडाउन की वजह से 14 दिनों में मरीजों की संख्या में कमी आई है।

इस वजह से अब सरकार के स्तर पर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला नहीं होगा बल्कि जिलों की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ही फैसला करेंगे। इस वजह से माना जा रहा है कि लॉकडाउन वाले लगभग सभी जिलों में शुक्रवार से कुछ बंदिशों के सााथ राहत मिल सकती है।



बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी। इसे देखते हुए 21-22 जुलाई से राज्य के दर्जनभर शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन का फैसला किया गया। बाद में इसे छह अगस्त तक बढ़ा दिया गया।

इस लॉकडाउन के पहले सात दिनों में कुल 2527 पॉजिटिव केस मिले। बाद के सात दिनों में 1697। आंकड़ों के लिहाज से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन 22 जुलाई से अब तक औसत 300 मरीज रोज मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में मरीज मिल रहे हैं। इस वजह से इन जिलों में अभी पाबंदी रह सकती है।



लॉकडाउन के दौरान पॉजिटिव मरीजों की संख्या

  1. 22 जुलाई – 268
  2. 23 जुलाई – 371
  3. 24 जुलाई – 426
  4. 25 जुलाई – 363
  5. 26 जुलाई – 431
  6. 27 जुलाई – 362
  7. 28 जुलाई – 306
  8. 29 जुलाई – 314
  9. 30 जुलाई – 256
  10. 31 जुलाई – 336
  11. 1 अगस्त – 193
  12. 2 अगस्त – 181
  13. 3 अगस्त – 212
  14. 4 अगस्त – 205
  15. 5 अगस्त – 295

15 दिनों में कुल मरीज – 4519
औसत – 301

Back to top button
close