ट्रेंडिंगमनोरंजन

मुश्किलों में फंसी तापसी पन्नू, रिवीलिंग ड्रेस संग ‘लक्ष्मी’ नेकपीस पहनने को लेकर दर्ज हुई शिकायत

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आजकल फिल्में तो अच्छी नहीं कर रही हैं, पर इतना जरूर है कि वह सोशल मीडिया पर चर्चाओं में जरूर आई हुई हैं. कुछ हफ्तों पहले लैक्मे फैशन वीक हुआ था, जिसमें तापसी रेड कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करती नजर आई थीं. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ‘भगवान लक्ष्मी’ की मूरत बना एक हैवी नेकपीस पहना था. बस फिर क्या था, जैसे ही लोगों की नजर तापसी के इस नेकपीस पर पड़ी, उन्होंने एक्ट्रेस को घेर लिया. ट्रोल करना शुरू कर दिया.

तापसी के खिलाफ शिकायत दर्ज
तापसी पन्नू पर अब इसी बात को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्द हुई है. एकलव्या सिंह गौर नाम के शख्स ने तापसी के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले यही शख्स मुनव्वर फारूकी के इंदौर शो खिलाफ भी एक शिकायत दर्ज करा चुका है. एकलव्या का शिकायत में कहना है कि तापसी ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. भगवान लक्ष्मी की मूरत बने नेकपीस को उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस के साथ पहनकर सही नहीं किया है.

छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन, इंदौर में एकलव्या ने तापसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि एकलव्या, बीजेपी MLA मालिनी के बेटे हैं. ANI को पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया, “एकलव्या गौर की ओर से हमें यह शिकायत मिली है. तापसी पन्नू ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. 12 मार्च को एक्ट्रेस रिवीलिंग ड्रेस के साथ भगवान लक्ष्मी के नेकपीस को पहनकर रैंप वॉक करती नजर आई थीं.” शिकायत में यह भी लिखा गया है कि सनातन धर्म को नीचा दिखने की यह सोची- समझी साजिश है.

तापसी पन्नू ने इस आउटफिट में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह बताती नजर आ रही थीं कि वह कितनी खुश हैं इस तरह का आउटफिट पहनकर. वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म ‘ब्लर’ में देखा गया था. यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी थी. यह पहली फिल्म थी, जिसपर तापसी ने खुद का पैसा लगाया था. हालांकि, फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. तापसी की फिल्म ‘शाबाश मिठू’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. अब देखते हैं कि आने वाले समय में तापसी फैन्स को कितना इंप्रेस करती हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471