देश -विदेशसियासत

एनपीपी-यूडीपी सहित पांच पार्टियों का गठबंधन, मेघालय में भी बीजेपी सरकार!

नई दिल्ली। मेघालय में सरकार बनाने की लड़ाई अब खत्म होने के कागार पर पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी मेघालय में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है। अब सभी की निगाहें पूर्व सीएम दोनकुपर रॉय के घर चल रही यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) की बैठक पर टिकी है। हालांकि, यूडीपी ने बीजेपी और एनपीपी वाले गठबंधन को अपना समर्थन देने की बात कही है। इधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू, केजे अल्फोंस और बीजेपी मेघालय के सभी विधायक यूडीपी नेताओं से मिलने के लिए दोनकुपर के घर पहुंच गए हैं। यूडीपी ने भाजपा को समर्थन देने का संकेत दिए है, लेकिन औपचारिक फैसले के लिए विधायकों की बैठक चल रही है।



अगर यूडीपी बीजेपी को अपना समर्थन देती है तो भाजपा चार पार्टियों और एक निर्दलीय विधायक के साथ सरकार बना लेगी। ऐसे में उसके पास बहुमत से तीन ज्यादा 34 सीटें हो जाएंगी। बीजेपी के साथ इस गठबंधन की सरकार में यूडीपी के 6 विधायकों के अलावा एनपीपी के 19 विधायक, पीडीएफ के 4 विधायक, एचएसपीडीपी के 2 विधायक और एक निर्दलीय विधायक शामिल होंगे।

Back to top button
close