छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG राजमिस्त्री की चाकू मारकर हत्या.. क्षेत्र में सनसनी,सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंची मौके पर…

कोरबा। बाकी मोगरा थाना के अंतर्गत एक राजमिस्त्री की खून से लथपथ लाश मिली है। लाश मिलने की खबर के बाद पूरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वारदात की सूचना के बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंचकर तस्दीक कर रही है।

बता दें कि बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत बांकी 2 में तिरिथराम यादव पिता पंचराम यादव उम्र 40वर्ष का शव घर के आंगन में लहू लूहान हालत में पड़ा है कि सूचना पर सीन ऑफ क्रा‌ईम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सत्यजीत सिंह कोसरीया वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे घटनास्थल एवं शव का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल से एक चाकू मिला है। शव के पिठ में चाकू के वार का गहरा निशान है प्रथम दृष्टीया मामला हत्या किया जाना प्रतीत होता है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने एवं पोस्टमॉर्टम कराने निर्देशित किया गया है

Back to top button
close