पैसा आपके चारों ओर बिखरा हुआ है, बस कमी है उसे उठाने वालों की कुछ ऐसा ही संदेश दे रहा ये करोड़पति भिखारी….

कहावत है कि पैसा आपके चारों ओर बिखरा हुआ है, बस कमी है उसे उठाने वालों की। हर कोई इन पैसों के लिए बड़ा आदमी बनना चाहता है, लेकिन कोई भी भिखारी नहीं। क्योंकि लोग सोचते हैं कि भिखारियों के पास कुछ नहीं होता। लेकिन इस भिखारी के बारे में जानकर आपकी सोच बदल जाएगी।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग में ये भिखारी घंटो तक सड़कों पर भीख मांगकर अपना गुजारा करता है। लेकिन हर महीने के अंत तक ये भिखारी एक लाख से ज्यादा की कमाई करता है। अपनी कमाई से इस शख्स ने अपने लिए चीन की राजधानी में दो मंजिला मकान भी बनवाया है। यही नहीं हर महीने ये अपने परिवार के 3 सदस्यों की पढ़ाई की फीस भी भरता है। हर महीने पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने से पहने ये शख्स नोटों को एक साथ लगाता है। इस दौरान सारे नोट पोस्ट ऑफिस के फर्श पर रख कर गिने जाते हैं। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी इस भिखारी की नोट गिनने में मदद करते हैं। लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे की इसकी मदद करने वाले कर्मचारियों को ये 1000 रुपए टिप भी देता है।





