देश -विदेशस्लाइडर

हिंदू नववर्ष पर बना ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग… इन राशियों को पूरे साल होगा आर्थिक लाभ…

नई दिल्ली: वैदिक पंचांग के मुताबिक नवसंवत्सर 2079 की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हिंदू नववर्ष के राजा शनि देव रहेंगे. नवसंवत्सर में शनि देव का विशेष प्रभाव रहेगा. वहीं इस संवत्सर के मंत्री बृहस्पति देव रहेंगे. ज्योतिषीयों के मुताबिक हिंदू नववर्ष पर ऐसा शुभ संयोग 1500 साल बाद बना है. ऐसे में जानते हैं कि हिंदू नववर्ष किन राशियों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है.

शनि और गुरु देंगे शुभ फल

नवसंवत्सर 2079 की शुरुआत शनिवार के दिन से हो रही है. साथ ही इस संवत्सर के राजा शनि और मंत्री बृहस्पति देव रहेंगे. शनि और गुरु दोनों ही धीमी गति से चलते हैं. इस माहीने इन दोनों ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर करेंगें, जबकि गुरु अपनी ही राशि मीन में गोचर करेंगे. इस वजह ये दोनों ग्रह अधिकतम फल देने में सक्षम रहेंगे.

1500 साल बाद शनि और मंगल की युति

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 1500 साल हिंदू नववर्ष की शुरुआत 3 राजयोगों और रेवती नक्षत्र का दुर्लभ संयोग से हो रही है. नवसंवत्सर में बनने वाले ग्रह-नक्षत्रों की ये स्थितियां कई मायनों में खास मानी जा रही है. विक्रम संवत 2079 की शुरुआत में मंगल अपनी उच्च राशि में रहेगा. राहु भी अपनी उच्च राशि वृषभ में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भी अपनी उच्च राशि वृश्चिक में रहेंगे. साथ ही इस बार 1500 साल बाद शनि और मंगल की युति के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है.

किन राशियों के लिए है लाभकारी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नव संवत्सर 2079 वृषभ, धनु, मकर, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. इन राशि के जातकों को पूरे साल आर्थिक मोर्चे लाभ होगा. इसके अलवा इन्हें नौकरी-रोजकार में तरक्की का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. हालांकि मेष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा. वहीं मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए यह साल सामान्य रहेगा. उन्हें कर्म के अनुसार फल मिलेगा.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471