वायरल

यहां मटकी करती है भविष्यवाणी, यकीन नहीं हो रहा है ना…तो पढ़े ये खबर

महाराष्ट्र में बुलढाना जिले के ग्राम भेंडवल में हर साल की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया पर घट रचना की गई। इसमें चमत्कारी मटकी के जरिये चंद्रभान महाराज के वंशज पुंजाजी महाराज वाघ और उनके सहयोगी सारंगधर पाटील महाराज ने किसानों के सामने कई भविष्यवाणी की। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के कारण पिछले साल देश पर आर्थिक संकट था पर बार देश आर्थिक संकट से बाहर निकलेगा. फसल की स्थिति सामान्य रहेगी। आगामी मृग नक्षत्र में जून माह में कम वर्षा, जुलाई में जून माह से अधिक तथा अगस्त में सामान्य वर्षा होगी. सितंबर में अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान होगा। खरीफ मौसम भी सामान्य रहेगा. तुअर, उड़द, तिल, बाजरी मठ, वटाना, गेहूं, चना की फसलें सामान्य रहेंगी. गेंहू की फसल रबी मौसम में सामान्य रहेगी।//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

मालूम हो कि हर साल अक्षय तृतीया की शाम पुंजाजी महाराज, सारंगधर महाराज अपने अनुयाइयों के साथ चंद्रभान महाराज की जय-जयकार करते हुए तय खेत में जाते हैं. उस जगह मिट्टी का गोल घट बनाकर मध्य में एक गड्ढा करते हैं। इसमें बरसात के चार माह के प्रतीक के तौर पर मिटटी के चार ढेले रखते हैं. जिस पर मटकी रखी जाती है. इस मटकी पर पापड़, पूरी, सांडोली, करंजी, चावल और वड़ा जैसे खाद्यपदार्थ रखे जाते हैं. फिर मिट्टी के घट में गोलाकार पद्धति से 18 प्रकार के अनाज रखे जाते हैं. अनाज एवं खाद्यपदार्थ का इस्तेमाल कर इस घट रचना में हुए परिवर्तन के आधार पर दूसरे दिन सुबह निरीक्षण करने के बाद भविष्यवाणी की जाती है।

यहाँ भी देखे – BREAKING NEWS : आजाद हिंद एक्सप्रेस में डायनामाइट मिलने से हड़कंप

Back to top button
close