छत्तीसगढ़ के 20 हजार गांवों में 18 को मनाया जाएगा स्वच्छ भारत दिवस

रायपुर। राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की सभी दस हजार 971 ग्राम पंचायतों के लगभग बीस हजार गांवों में बुधवार 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी से स्वच्छता के विषय पर जनजागरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसी ग्राम पंचायतें, जो अब तक खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित नहीं हो पायी है, उनमें स्वच्छता के लिए ग्रामीणों के सहयोग से जनआंदोलन चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के सभी पंच-सरपंचों और ग्रामीणों से 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने भी इन आयोजनों में पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता से सहयोग का आव्हान किया है।
यह भी देखे – नगर निगम में बनेगा मूल और जाति प्रमाणपत्र, कलेक्टर को आदेश जारी