देश -विदेशसियासतस्लाइडर

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में सभी की भागीदारी…लक्ष्य 2030 में हासिल करना था…11 साल पहले प्राप्त कर लिया…रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली। सफाईगीरी अवॉर्ड्स के पांचवें संस्करण का आयोजन बुधवार को हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने सस्टेनेबल गोल में शामिल सफाई अभियान को 11 साल पहले प्राप्त कर लिया, जबकि ये लक्ष्य 2030 में हासिल करना था।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की पहल को बढ़ावा देने के लिए देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवॉर्ड्स की शुरुआत की थी।



राष्ट्रपति ने कहा आज के सफाईगीरी समिट में भाग लेकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। अब से थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती से देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। इससे देश के बच्चों में बीमारियां कम हो रही हैं।

बच्चियां स्कूल जाने लगी हैं. महिलाओं और लड़कियों का सम्मान हो रहा है. 2014 की गांधी जयंती से अब तक सफाई के आंदोलन ने बड़ा रूप लिया. आपके मीडिया संस्थान ने सक्रियता से भाग लिया इसलिए मैं अरुण पुरी और इंडिया टुडे को बधाई देता हूं।


WP-GROUP

राष्ट्रपति ने कहा, बापू कहा करते थे कि जब तक आप झाड़ू और बाल्टी नहीं उठाएंगे तब तक सफाई नहीं हो पाएगी। सफाई के लिए प्रधानमंत्री से लेकर गांव के प्रधान तक ने इस काम में हिस्सा लिया।

जब सचिन तेंडुलकर जैसे यूथ आइकन किसी मिशन से जुड़ते हैं तो उससे पूरे देश को हौसला मिलता है। स्वच्छ भारत मिशन की सफलता सभी की भागीदारी से मिली है।

यह भी देखें : 

चित्रकोट उपचुनाव में जीत हासिल करने बीजेपी हुई सक्रिय…बास्तानार, तोकापाल में कार्यकर्ताओं की बैठक…पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा प्रत्येक बूथ पर ताकत झोंके कार्यकर्ता…

Back to top button
close