छत्तीसगढ़

खेलते-खेलते कुएं में गिर गईं दो सगी बहनें…डूबने से दोनों की मौत…

जशपुर। जिले के पत्थलगांव के एक बड़ी खबर आ रही है। नवनिर्मित कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है। घटना पत्थलगांव से महज 5 किमी दूर मारातराई गांव की बताई जा रही है। सोमबार की सुबह 10-12 वर्षीय हेमंती और देवन्ति खेलते-खेलते जेसीबी से खोदे गए एक नौ फीट गढ्डे के नीचे चले गए।





WP-GROUP

गड्ढे में भरपूर पानी होने के कारण दोनों डूब गईं। थोड़ी ही देर में गड्ढे के पास गांव वाले भी पहुंच गए और जैसे तैसे दोनों बहनों को गड्ढे से बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक अस्पताल पत्थलगांव लाए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : 

नान घोटाला: सामने आईं रेखा नायर…बयान दर्ज करवाने EOW दफ्तर पहुंची…आय से अधिक संपत्ति और फोन टैपिंग में मुकेश गुप्ता का सहयोग करने का है आरोप…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471