ऐसे सीन वाली शूटिंग से पहले चैन से नहीं सो पाईं सोनल

आग से बहुत डरने वाली अभिनेत्री सोनल वेंगुर्लेकर का कहना है कि आग के दृश्यों वाली शूटिंग के पहले वह रात भर चैन से सो नहीं पाई थीं, लेकिन उन्होंने एक ही शॉट में दृश्य की शूटिंग पूरी कर ली। वह स्टार भारत के शो ‘साम दाम दंड भेद’ में मुख्य भूमिका में हैं। जिसके लिए उन्हें आग वाले दृश्यों की शूटिंग करनी थी। इसमें उन्हें आग से घिरे घूमते एक बोर्ड पर लटकना था। सोनल ने एक बयान में कहा, ”इस दृश्य की शूटिंग के एक रात पहले मैं चैन से सो नहीं पाई।
खराब बात यह भी थी कि मुझे न सिर्फ बोर्ड पर लटकना था, बल्कि यह 360 डिग्री घूमता और मुझे उस अवस्था में संवाद बोलने थे।”उन्होंने कहा, ”सबको हैरान करते हुए मैंने न सिर्फ वह दृश्य किया, बल्कि एक ही शॉट में इसे कर दिखाया। मेरे निर्देशक मेरे डर से वाकिफ थे और मुझे रिहर्सल करने का मौका नहीं दिया।”
यहाँ भी देखे – खुशी कपूर का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर वायरल