खुशी कपूर का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड स्टार किड्स में श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर खूब चर्चा में रहती हैं. जाह्नवी जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली हैं तो खुशी भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल में खुशी का ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है. मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहीं 17 साल की खुशी का पीआरओएम लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. डिजाइनर शीन एंड पीकॉक की ड्रेस में खुशी बहुत स्टनिंग लग रही थीं. खुशी की ये फोटोज डिजाइनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. ब्राउन कलर के फ्रील गाउन में खुशी का अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है.
ओपन कर्ली हेयर और बोल्ड रेड लिप्स में खुशी ने हाई ब्लैक हील्स कैरी किए हुए थे. खुशी के अलावा संजय कपूर की बेटी शनाया भी इस इवेंट में नजर आईं. शनाया की दोस्ती चंकी पांडे की बेटी और शाहरुख खान की बेटी सुहाना से काफी अच्छी है. शनाया यूं तो काफर सिंपल रहना पसंद करती हैं लेकिन उनकी पार्टी फोटोज काफी स्टाइलिश रहती हैं. बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी अपने ड्रेस सेंस और ग्लैमसर अंदाज की वजह से खबरों में बनी रहती हैं. जाह्नवी जल्द ही फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं तो वहीं खुशी फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं.
यह भी देखे – ऐसे सीन वाली शूटिंग से पहले चैन से नहीं सो पाईं सोनल