Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 48 घंटे के अंदर कोरोना के 3009 मरीज आए सामने… 27 लोगों की मौत…

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1491 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,54,129 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3068 हो गयी.

उन्होंने बताया कि राज्य में 116 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों (Hospitals) से छुट्टी दी गई है, वहीं 2062 लोगों ने पृथक-वास का समय पूरा किया. संक्रमण के 1491 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 206, दुर्ग से 106, राजनांदगांव से 82, बालोद से 102, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 28 मामले आए हैं.



684 लोगों की मौत हुई है
अधिकारियों ने बताया कि 2,32,715 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में 18,346 मरीजों का उपचार चल रहा है. रायपुर जिले में सबसे अधिक 48,663 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और 684 लोगों की मौत हुई है.

177 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी

वहीं, बृहस्पतिवार को 177 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी. जबकि 1682 लोगों ने घर पर पृथक-वास का समय पूरा कर लिया था. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गयी थी. तब कहा गया था कि संक्रमण से अब तक 3054 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि संक्रमण के 1518 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 210, दुर्ग से 101, राजनांदगांव से 102, बालोद से 74, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 27, धमतरी से 125 मामले आए थे.



48,457 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है
तब अधिकारियों ने बताया था कि अब तक 2,52,638 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में 2,30,238 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए थे, जबकि 19,346 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 48,457 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Back to top button
close