Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बेमौसम बारिश से थर्राया प्रदेश… तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में जमकर बारिश…धान खरीदी ठप्प…अगले दो दिनों तक इन स्थानों पर फिर दिखेगा बारिश का असर…देखें VIDEO…

रायपुर। पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान पर छाए बादलों ने कहीं-कहीं हल्की तो कहीं तेज बौछारों के साथ बारिश की है। वहीं मौसम विभाग ने मौसम को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है।



जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के बलौदा बाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चाम्पा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, समेत कई स्थानों में अगले 36-48 घंटों के दौरान तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं बालोद में खराब मौसम के चलते जिलेभर के सोसाइटियों में धान खरीदी ठप्प है। बेमौसम बारिश से दलहनी फसलों को हो भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
WP-GROUP

धमतरी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सुबह से हो रही रुक- रुककर बारिश के साथ ही शीतलहर जैसी हवाएं भी चल रही। सोसाइटियों में रखे धान भीगे गए हैं। धान भीगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा है।

यह भी देखें : 

आबकारी मंत्री को धमकी देने वाले आरोपी को पकडऩे पुलिस टीम गई थी शिमला…काम छोड़ दो आरक्षकों ने की वहां जमकर मौज-मस्ती…किया गया लाइन अटैच…

Back to top button
close