Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

भाजपा नेता पर गोली चलाने वाला अमर अग्रवाल गिरफ्तार…

रायगढ़। जमीन विवाद पर भाजपा नेता को गोली मारने वाले आप नेता अमर अग्रवाल को रायगढ़ पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में था, जिसे रायपुर एयरपोर्ट में धर दबोचा गया। इधर घायल भाजपा नेता गोपाल गिरी का रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार जारी है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है।

 

बता दें कि सोमवार को जमीन विवाद पर खरसिया में आप नेता अमर अग्रवाल के भाजपा नेता गोपाल गिरी को गोली मारे जाने की खबर से सनसनी मच गई थी। घायल गोपाल गिरी को खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

 

इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 134/24 धारा 294, 307, 506 IPC, 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। जांच में मालूम हुआ कि आरोपी दिल्ली भागने के फिराक में है। इस रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर रायगढ़ पुलिस ने रायपुर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Back to top button
close