छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जोगी एयरपोर्ट पर बोले… हमारे पास प्रचार और चुनाव के लिए पैसा नहीं, यह चुनाव धनबल और जनबल का है, जिसमें जनबल जीतेगा…

रायपुर। जनता कांग्रेस और बसपा गठबंधन का रविवार को अंबिकापुर और अकलतरा में दो चुनावी सभा है। इसके लिए बसपा सुप्रीमों मायावती कल ही रायपुर पहुंच गई थीं। रविवार सुबह मायावती रायपुर से अंबिकापुर के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हुईं। उनके साथ जनता कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी भी रवाना हुए। मायावती दोनों सभाओं को संबोधित करेंगी।



इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर अजीत जोगी पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पास प्रचार और चुनाव लडऩे के लिए पैसे नहीं हैं। ये चुनाव धनबल और जनबल का है, जिसमें जनबल जीतेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर बात करना अब व्यर्थ है। कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के पास स्टार प्रचारों की लंबी सूची है, लेकिन उनकी सभाओं में भीड़ नहीं है। जबकि जनता कांग्रेस की सभा में हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं।

यह भी देखें : कोण्डागांव जाने से पहले भूपेश बोले… बस्तर कांग्रेस के पक्ष में, अमित शाह के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता 

Back to top button
close