एडमिट कार्ड में बिकिनी फोटो देख उड़ गए छात्रा के होश, फिर मच गया हंगामा, जाने किस यूनिवर्सिटी का है मामला

जब दौर हो परीक्षा का तो छात्र-छात्राएं प्राय: टेंशन में ही रहते हैं। लेकिन जरा सोचिए उस छात्रा पर क्या गुजर रही होगी, जब यूनिवर्सिटी ने उसके एडमिट कार्ड में किसी महिला का बिकिनी वाला फोटो लगा दिया। जाहिर है हंगामा तो होना ही थी। आनन-फानन में जब यूनिवर्सिटी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो आखिरकार छात्रा का एडमिट कार्ड बदला गया। आइए जानते हैं पूरा मामला… ये पूरा मामला है बिहार का। यहां मधुबनी के एसएमजे कॉलेज से फाइनल कर रही एक छात्रा के एडमिट कार्ड पर बिकिनी वाला फोटो लगाकर भेज दिया गया। जब महिला ने अपना एडमिट कार्ड चैक किया वह भी सन्न रह गई। यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रा को बिकिनी फोटो वाला आई कार्ड जारी करने पर मामले ने तूल पकड़ ली है।
छात्रा ने अपने एडमिट कार्ड में जब किसी महिला की बिकिनी वाली फोटो देखी तो उसके होश उड़ गए। उसने कॉलेज में संबंधित अधिकारियों को शिकायत की। लड़की ने अपने कॉलेज में इस तरह के एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर काफी हंगामा किया। उधर कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज प्रशासन इस पर कुछ नहीं कर सकता क्योंकि एडमिट कार्ड और परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रक्रियाएं यूनिवर्सिटी तय कराती है। वहीं यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ने मामले की जानकारी मिलते ही अश्लील फोटो को एडमिट कार्ड से डिलीट करा दिया।
यहाँ भी देखे – दुर्ग विश्वविद्यालय का नाम अब हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, सीएम ने की घोषणा