देश -विदेशवायरल

लोगों ने जड़ दिया विधायक को थप्पड़, देखें वीडियो

गुजरात के गाँधीनगर में बीजेपी विधायक कर्षण सोलंकी को लोगों द्वारा थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है। विधायक एक बीजेपी के दलित कार्यकर्ता भानुभाई वानकर की मौत के बाद उनके परिवार वालों से मिलने अस्पताल गए थे, लेकिन वहाँ मौजूद लोग उन्हें देखते ही भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल खराब होता देख विधायक सोलंकी वहां से जाने लगे तो लोग भी उनके पीछे हो लिए, लेकिन रास्ते में एक व्यक्ति पीछे से आया और विधायक के सिर पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विधायक खुद को बचाने के लिए दौडऩे लगे।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=GZtFTs9ZwFA]

Back to top button
close