जनता कांग्रेस छत्तीसगढिय़ों के हक की लड़ाई लड़ रही है-अमित जोगी

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। प्रदेश की जनता रमन सरकार से त्रस्त हो चुकी है झूठे वादे कर किसानों, युवाओं, आदिवासियों की उपेक्षा कर रही है। रोजगार देने के मामले में फेल साबित हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी नहीं नेताओं की पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में उभर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में हमारा मुकाबला भाजपा से होगा और उन्हें हम पटकनी देंगे। उक्त बातें मरवाही विधायक अमित जोगी ने चांपा प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुई कही।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इब्राहिम मेमन के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि 29 अप्रेल को रायपुर में महारैली आयोजन किया जा रहा है। जहां से विधानसभा चुनाव का शंखनाद होगा। प्रदेश के कोने-कोने से जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे और उस दिन मिशन साथ दो का संकल्प लेकर चुनावी मिशन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढिय़ों के हक की लड़ाई लड़ रही है।
उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टी आम जनता से सिर्फ झूठा घोषणा पत्र जारी करते है। हमारी पार्टी शपथ पत्र भरकर आम जनता के समक्ष जाएगी और सरकार बनाने पर उसका अक्षरश: पालन करेगी। आगामी विधानसभा के चुनाव में संपूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। इस दौरान गोरेलाल यादव जनपद सदस्य जर्वे अपने समर्थकों के साथ जोगी कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान अमित जोगी ने माला तथा गुलाबी गमछा पहनाकर पार्टी प्रवेश कराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इब्राहिम मेमन टिंकू मेमन, बसंत पवार, रूपचंद कश्यप, सुंदरलाल कश्यप, उदय कश्यप, गणेशराम साहू, मनबोधिराम चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
यहाँ भी देखे – आदिवासी कार्ड चला तो मैं भी CM का दावेदार रामदयाल उइके, सिंहदेव के बायन पर किया पलटवार