Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: तृतीय सावन सोमवार को भक्तों की लगी शिवालयों में कतार…हर-हर महादेव की जयघोष से गूंजा मंदिर…

रायपुर। सावन मास के तृतीय सोमवार को सुबह से ही भक्तों ने खारून महानदी अरपा, केलो, शिवनाथ सहित प्रदेश की अनेक नदियों में पुण्य स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।




राजधानी के हटकेश्वर महादेव मंदिर महादेव घाट, खारूनेश्वर महादेव, बूढ़ेश्वर महादेव, नीलकंठेश्वर महादेव, बंजारीधाम वाले भोलेनाथ सहित अनेक शिवालयों में भक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन कर महादेव को फूलों एवं फलों को अर्पित कर अपने जीवन में एवं परिवार में सुख शांति की प्रार्थना की। 
WP-GROUP

राजिम स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्त कतार लगातार अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। इसी तरह प्रदेश में सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी संख्या में भक्त शिवालयों में जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक करने के लिए कतारबद्ध हैं।

यह भी देखें : 

लद्दाख अब अलग केंद्र शासित प्रदेश…जम्मू-कश्मीर में दिल्ली जैसी होगी विधानसभा…

Back to top button
close