Breaking Newsछत्तीसगढ़

सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद पहुंचे छत्तीसगढ़….

रायपुर । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के निदेशक आईपीएस प्रवीण सूद गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे।

 

एयरपोर्ट पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और रायपुर आईजी रतनलाल डांगी ने उनकी अगुवानी की। एक लंबे अर्से बाद सीबीआइ के किसी निदेशक का पहला दौरा होगा।

 

रायपुर में एजेंसी के भ्रष्टाचार निरोधक विंग का दफ्तर है। सूत्रों की मानें तो वह यहां लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा करेंगेऔर हाईकोर्ट में दायर कुछ याचिकाओं में की गई सीबीआइ जांच की मांग के संदर्भ में एजेंसी की ओर से लिए जाने वाले निर्णयों पर भी चर्चा करेंगे।

 

हाल में ईडी ने शराब घोटाले और ननकीराम कंवर ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। हालांकि राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर सरकार ने 2019 से रोक लगा रखा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच की जा सकती है।

Back to top button
close