वायरल
तेज आंधियों को झेल नहीं पाई ‘मोहब्बत की निशानी’, टूटा पिलर

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार देर रात आई तेज बारिश और तूफान से कई जगह भारी नुकसान हुआ। मोहब्बत की निशानी माने जाने वाले ताजमहल को भी इससे नुकसान हुआ। बुधवार आई तेज बारिश के चलते आगरा में मौजूद ताजमहल के एंट्री गेट को नुकसान पहुंचा।
ताजमहल के दक्षिण में स्थित एंट्री गेट पर मौजूद पिलर को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि, इससे किसी को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि आगरा में देर रात काफी तेज आंधी आई, इस दौरान हवा की रफ्तार 100 किमी. प्रति घंटा से भी तेज रही।
यहाँ भी देखे – ताजमहल पर वक्फ बोर्ड का दावा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा जाओ शाहजहां का दस्तखत वाला कागज लेकर आओ