छत्तीसगढ़

कमलम में विधायक रोशन ने किया होली मिलन का आयोजन

रमेश अग्रवला, रायगढ़। विधायक रोशन ने कमलम में होली मिलन समारोह मनाया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे। समारोह में भाजपा को पूर्वोतर में मिली भारी सफलता का उत्साह साफ दिख रहा था। कार्यक्रम में लोगों ने अपने प्रिय विधायक को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी। समारोह में सेल्फी लेने वालों होड़ मची रही। समारोह में कहीं भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। होली पर फाग गीतों के साथ थिरकते युवकों ने अलग ही शंमा बाध दिया था। इस अवसर पर विवेक रंजन सिन्हा, रमेश छपारिया, पंकज कंकरवाल, विकास केडिया, सुरेन्द्र दुबे, सुनील लेद्रां, अनूप बंसल, रामचंद्र शर्मा, आलोक सिंह, नवनीत जगतरामका, पुरषोतम संजीवनी, प्रमोद चरक, नरेश शर्मा, अमित पुरोहित, गुरुविंदर घई, मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, मोहन नायक, बरमकेला पल्लू बेरिवाल, राजू गुप्ता विंकल छाबडा़ आदि मौजूद थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471