Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

ओडिशा विजिलेंस को एक अधिकारी पर छापे के दौरान मिले 3 करोड़ कैश…

भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस को शुक्रवार को अतिरिक्त उप-कलेक्टर की संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी का पता चला। सतर्कता पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. राधाकृष्ण ने कहा, विजिलेंस की टीमें नबरंगपुर के अतिरिक्त उप-कलेक्टर प्रशांत कुमार राउत के नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।

 

उन्होंने कहा, अब तक विजिलेंस अधिकारियों ने राउत के भुवनेश्वर आवास से 2.25 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं, जबकि उनके नौरंगपुर आवास से 77 लाख रुपये मिले हैं। एसपी ने कहा, आगे तलाशी अभियान जारी है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

 

छापेमारी भुवनेश्वर के कानन विहार स्थित उनके दो मंजिला घर, नबरंगपुर में उनका निवास और कार्यालय और भद्रक में उनके पैतृक घर पर की जा रही है।विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि टीमें उनके रिश्तेदारों के घर और पांच अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।

Back to top button
close