वायरल

LIVE के दौरान महिला रिपोर्टर को KISS करना चाहा…फिर हुआ कुछ ऐसा…देखें VIDEO…

कभी-कभी लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कुछ ऐसे वाकये हो जाते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जब एक खेल संवाददाता एरिन केट डोलन को एक प्रशंसक ने चूमने की कोशिश की।

दरअसल, पॉइंटबेट स्पोर्ट्सबुक की संवाददाता एरिन केट डोलन को एक प्रशंसक ने उस समय किस करना चाहा जब वे जेट के खिलाफ सोमवार की रात को मैच से पहले एक इंटरव्यू कर रहीं थीं।



इस पूरे वाकये का वीडियो खुद एरिन केट डोलन ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एरिन का कहना है कि कुछ लोगों का मानना ​​है कि यह ग्लैमरस होता है लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस वाकये के दौरान मैं परेशान हो गई थी।

एरिन ने यह भी कहा कि ऐसा अनुभव करने वाली मैं आखिरी नहीं हूं लेकिन मैं जो करती हूं उसे मैं वास्तव में प्यार करती हूं, लेकिन यह ऐसा क्षेत्र है जो आपकी परीक्षा ले सकता है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार डोलन के इस मैसेज के अलावा पॉइंटबेट स्पोर्ट्सबुक ने भी कहा कि एरिन और अन्य सभी प्रसारकों को इस प्रकार का व्यवहार कभी नहीं सहना चाहिए।
WP-GROUP

रिपोर्ट के अनुसार संगठन ने यह भी बताया कि इन चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। जब तक हम यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि यह फिर से नहीं हो सकता, हम अपने पत्रकारों को ऐसी स्थितियों में नहीं भेज रहे।

यह भी देखें : 

स्कैनर में बैग डालते ही खुल गया राज…लेकर जा रहे थे 1 करोड़…युवक-युवती हिरासत में…

Back to top button