देश -विदेशस्लाइडर

बढ़ रहा है ओमिक्रॉन का खतरा… राजधानी में जिम-थियेटर बंद… मेट्रो, रेस्ट्रोरेंट 50% कैपेसिटी से खुलेंगे…

दिल्ली में कोविड -19 (Covid 19) मामलों में उछाल के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार दोपहर को एक उच्च स्तरीय बैठक की. केजरीवाल ने कहा पिछले 2-3 दिनों से कोविड के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसलिए ‘येलो अलर्ट’ लागू करने का निर्णय लिया गया है.

दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. वहीं दिल्ली मेट्रो, रेस्ट्रोरेंट और बार 50 फीसदी की कैपेसिटी के साथ ही खुलेंगे. सिनेमा हॉल, जिम, मल्टीप्लेक्स और बैंक्वेंट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पूरी तरह से बंद रहेंगे.

कुछ चीजों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं, इसके विस्तृत आदेश बहुत जल्द आपके सामने आ जाएंगे. दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि अधिकतर मामलों में ना तो अस्पताल जाने की जरूरत पड़ी रही है ना ऑक्सीजन, ना ही ICU और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है, ओमिक्रॉन संक्रमित लोग घर में ठीक हो रहे हैं.

दिल्ली में सोमवार को 331 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण की संख्या 14,43,683 हो गई. यह इस साल 6 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी, इसके साथ ही दिल्ली का कोविड पॉजिटिव रेट 0.68 फीसदी हो गया.

शहर में एक कोविड -19 संबंधित मौत भी दर्ज की गई, जिससे मौत का कुल आंकड़ा 25,106 हो गया. हाल ही में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शहर में क्रिसमस और नए साल पर सभी प्रकार की सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था.

डीडीएमए के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार से संबंधित सभा और सभाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.

डीडीएमए ने सभी जिलाधिकारियों और डीसीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम या सभा न हो.

इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों जैसे रेस्तरां, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल में क्षमता को फिर से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि नए कोविड वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए शादी के समारोहों में 200 लोगों की भीड़ को सीमित कर दिया गया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471