वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से बनेगी भाजपा की सरकार: ओम माथुर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से महासंपर्क अभियान के बीच रायपुर में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकताओं के आशीर्वाद से ही भाजपा की सरकार बनेगी। अपनी पीढ़ी के कार्यकर्ताओं से मिलना बेहद सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि जो काम किसी ने सोचा तक नहीं था वह मोदी सरकार ने कर दिखाया।
वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर
वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में माथुर से कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कामों को अपना बताकर भूपेश बघेल सरकार झूठा श्रेय ले रही है। बैठक के दौरान हारमोनियम पर पद्मश्री मदन चौहान ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत के साथ चना के दार राजा… गीत सुनाकर महफिल जमा दी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे।
सभी ने किया एक साथ भोजन
नेताओं ने रायपुर ग्रामीण जिला के धरसीवां विधानसभा में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सभी के सुझाव और पुरानी यादों को सुना, कार्यक्रम उपरांत सभी ने एक साथ भोजन भी किया। माथुर ने कहा भाजपा एक व्यक्ति एक परिवार ने नही बनाई इसे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी आप जैसे लाखों- करोड़ों कार्यकर्ताओं ने बनाया है।