Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित शैलेंद्र धुव्र का निधन, सीएम बघेल ने जताया शोक…

गरियाबंद/रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक दिन के लिए कलेक्टर बने शैलेंद्र धुव्र का सोमवार देर रात तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया।छुरा के ग्राम मेडकी डबरी निवासी शैलेंद्र लाइलाज प्रोजेरिया नामक बीमारी से ग्रसित थे।

बतादें कि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन का कलेक्टर बनाकर शैलेंद्र का सपना पूरा किया था। इधर, शैलेंद्र ध्रुव के निधन के बाद परिवार में शोक की लहर है।

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने शैलेंद्र धुव्र के निधन पर दुख जताया है। सीएम बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा, सुबह दुखद सूचना मिली। शैलेंद्र ध्रुव अब हमारे बीच नहीं रहे। गरियाबंद के छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित थे। हमने उसकी एक दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा तो पूरी कर दी थी लेकिन ईश्वर की कुछ और इच्छा थी। भगवान उसका ख्याल रखें। घर वालों को…।

Back to top button
close