CG : नवजात को आंचल में बांधकर कुंए में कूदी महिला... » द खबरीलाल                  
Breaking News छत्तीसगढ़ बस्तर

CG : नवजात को आंचल में बांधकर कुंए में कूदी महिला…

जशपुर. सोनकयारी चौकी के ब्लादारपाठ में एक महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली. महिला बच्चे को आंचल में बांधकर कुंए में कूद गई. सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सन्ना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.