छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: लोक सेवा आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के तारीखों का किया ऐलान… जाने डेट…

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (State Engineering Service exam) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 83 पदों के लिए आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के लिए 26 नवंबर की तारीख जारी की है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरु होगी और 15 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे.

परीक्षा के लिए जारी किये गये विज्ञापन के मुताबिक जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सहायक अभियंता के रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी, इसमें सहायक अभियंता विद्युत यांत्रिकी के तीन पद और सहायक अभियंता सिविल के 80 पद शामिल हैं. परीक्षा के लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.

लोक सेवा आयोग ने उम्मीद्वारों के लिए ये स्पष्ट किया है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थि आवेदन करने से पहले ये खुद सुनिश्चित कर लें कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हों.

स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 26 नवंबर को ऑफलाइन मोड में लिये जाएंगे, लेकिन उम्मीद्वारों को इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. किसी भी तरह के मैनुअल या डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र लोक सेवा आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

परीक्षा फीस भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए स्वीकार की जाएगी. इसमें भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और कैश डिपोजिट के जरिए किया जा सकता है. परीक्षा के लिए 17 अगस्त दोपहर 12 बजे से आवेदन स्वीकार किये जाएंगे जो 15 सितंबर तक भरे जा सकते हैं. बीना शुल्क के 16 से 20 सिंतबर तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार किया जा सकेगा. इसके बाद शुल्क के साथ 21 से 25 सितम्बर तक त्रुटि सुधार होगा.

Back to top button
close