'भाभी तुम बर्तन धुलवाओ, हम तुम्हारे साथ हैं', दोस्तों ने लगाए ऐसे नारे, नहीं रुकी दूल्हा-दुल्हन की हंसी! » द खबरीलाल                  
वायरल

‘भाभी तुम बर्तन धुलवाओ, हम तुम्हारे साथ हैं’, दोस्तों ने लगाए ऐसे नारे, नहीं रुकी दूल्हा-दुल्हन की हंसी!

Funny Viral Video: दोस्तों के बिना शादी अधूरी रहती है और जब वो फंक्शन में पहुंचते हैं, तब कुछ न कुछ धमाल ज़रूर होता है. वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर दिलचस्प कांड कर दिया. वे शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ कुछ ऐसा करते हैं कि वे चाहकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

अगर किसी ईवेंट को लाइमटाइम के लिए यादगार बनाना है, तो कुछ दोस्तों को ज़रूर बुलाना चाहिए. इस वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही दिखाई देगा. वीडियो वरमाला के दौरान का है. यहां सारे लोग वरमाला के लिए इंतज़ार कर रहे हैं और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन आमने-सामने खड़े हैं. फिर जो आवाज़ें आनी शुरू होती हैं, वो सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है.

भाभी तुम बर्तन धुलवाओ, हम तुम्हारे साथ हैं
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला के लिए स्टेज सजा हुआ है और वहां पर दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ रिश्तेदार और मेहमान भी मौजूद हैं. इसी बीच दूल्हे के दोस्त स्टेज के पीछे की ओर खड़े होकर नारे लगाने लगे. ‘भाभी तुम बर्तन धुलवाओ, हम तुम्हारे साथ हैं’ सुनने के बाद तो सारे मेहमान ढूंढने लगते हैं कि आवाज़ कहां से आई. सब हंस भी रहे होते हैं, लेकिन दोस्त बिल्कुल नहीं मानते.