शख्स ने बत्तख के परिवार को पार करवाई सड़क, लोगों ने बजाई ताली, तभी कार ने टक्कर मार ले ली जान » द खबरीलाल                  
वायरल

शख्स ने बत्तख के परिवार को पार करवाई सड़क, लोगों ने बजाई ताली, तभी कार ने टक्कर मार ले ली जान

मौत कब और कैसे लोगों को अपना शिकार बना लेगी, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. मौत से ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल कुछ भी नहीं. कभी लंबे समय से बीमार चल रहा शख्स भी एक दम ठीक हो जाता है तो कभी एक स्वस्थ इंसान रात को सोते हुए ही यमराज के पास पहुंच जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स की मौत की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया. ये शख्स एक मिनट पहले लोगों से अपने एक्शन की वजह से वाहवाही लूट रहा था. वहीं कुछ ही देर में उसे कार ने आकर उड़ा दिया.

GoFundMe की रिपोर्ट के मुताबिक़, शख्स का नाम कैसे रिवारा था. कैसे की मौत कैलिफोर्निया के रॉकलिन में हो गई. घटना 18 मई की है. बताया जा रहा है कि कैसे ने एक बत्तख के परिवार को सड़क पार करवाने में मदद की थी. अपनी कार से उतरकर उसने बत्तखों को सड़क पार करवाया. इस दौरान कैसे ने ट्रैफिक को रुकवा दिया था. लेकिन जैसे ही वो पलटा, सामने से आती गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. इसमें कैसे की मौत हो गई.

बच्चे ने देखी लाइव मौत
घटना स्टैनफोर्ड रंच रोड की बताई जा रही है. घटना के समय कैसे का 12 साल का बेटा वहीं मौजूद था. उसने अपनी आंखों से इस एक्सीडेंट को देखा. बेटे ने बताया कि जाने कहां से वो गाड़ी आई और उसके पिता को टक्कर मारकर चली गई. बेटे के मुताबिक़, जब उसके पिता ने देखा कि सड़क के किनारे बत्तख खड़े हैं तो उनकी मदद के लिए उसके पिता ने कार रोक दी थी.

एक सेकंड में हुआ हादसा
कैसे के बेटे विलियम ने लोकल मीडिया को बताया कि उसके पिता ने ट्रैफिक को रुकवाकर बत्तखों को सड़क पार करवाया. जब सबको सड़क पार करवा दिया, तो लोगों ने कैसे के इस काम के लिए ताली बजाकर उसकी तारीफ की. सब उसके पिता के काम की सराहना कर रहे थे. लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि अगले पल में क्या होगा? अचानक वहां रफ़्तार कार गुजरी जिसने कैसे को टक्कर मार दी. इससे कैसे की वहीं मौत हो गई.