
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल बदलने को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इसका सभी 12 राशियों के लोगों पर बड़ा असर पड़ता है. मई महीने में बहुत महत्वपूर्ण ग्रह गोचर होने वाले हैं. 15 मई को सूर्य राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. 15 मई को ही बुध मेष राशि में मार्गी होंगे. इसके बाद 30 मई को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, तब तक शुक्र मिथुन में रहेंगे. इस तरह इन ग्रहों की ये खास स्थितियां कुछ राशि वालों को 30 मई तक तगड़ा लाभ पहुंचाएंगी. आइए जानते हैं किन राशि वालों का भाग्य उनका साथ देगा.
वृष राशि- मानसिक शान्ति रहेगी. वाहन सुख मिलेगा. आपके सारे काम अपनेआप बनते जाएंगे. परिवारजनों से रिश्ते बेहतर होंगे. दोस्तों से मदद मिलेगी. आपके काम को सम्मान मिलेगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी. पैसा मिलेगा. पदोन्नति होने के प्रबल योग हैं.
सिंह राशि- ज्यादा इमोशनल ना हों. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. आय बढ़ेगी. पढ़ने-लिखने का काम अच्छा चलेगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. लजीज व्यंजन खाने में रुचि रहेगी. जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे. बेवजह के खर्चे से बचें.
तुला राशि- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से सम्मान की प्राप्ति होगी. नए कपड़े, मेकअप, सुख-सुविधा से जुड़ी चीजें खरीदने में रुचि रहेगी. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. लाइफ पार्टनर से अच्छी बनेगी.
वृश्चिक राशि- आपके काम को सम्मान मिलेगा. आपकी वाणी की मिठास लोगों का दिल जीत लेगी. आय बढ़ेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नया घर या गाड़ी ले सकते हैं. कपड़ों-सजावटी सामान पर खर्च कर सकते हैं.
धनु राशि- नौकरी में ऊंचा पद मिल सकता है. सैलरी बढ़ेगी. उच्च पदस्थ लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. कुल मिलाकर मेहनत और भागदौड़ रहेगी लेकिन उसका फल भी मिलेगा.
कुंभ राशि- संपत्ति से आय हो सकती है. कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी. आपका पद या जिम्मेदारी बढ़ सकती है. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. खर्च बढ़ेंगे लेकिन आय में भी बढ़ोतरी होगी.