छत्तीसगढ़स्लाइडर

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के पहल से बैंग्लोर में दीपांश को मिली बेहतर चिकित्सा सुविधा…

बलरामपुर, पवन कश्यप: भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के पहल से विजयनगर निवासी धीरज कश्यप के पुत्र दीपांश कश्यप को बैंग्लोर हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है.

गौरतलब है कि डालटनगंज निवासी धीरज काश्यप के पुत्र दीपांस कश्यप किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिसके इलाज के लिए उनके परिजन बैंग्लोर स्थित निमहँस हॉस्पिटल लेकर गए थे परंतु कोरोना काल के कारण उन्हें हॉस्पिटल में प्रवेश नहीं मिल रहा था.

जिसकी सूचना भाजयुमो जिला सोसल मीडिया संयोजक पवन कश्यप को दी गई पवन कश्यप ने तत्काल इसकी सूचना केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को दी, इनकी निवेदन पर रेणुका सिंह ने तत्काल हॉस्पिटल प्रबंधन से बात की जिसके बाद दीपांश को हॉस्पिटल में प्रवेस दिया गया और बेहतर चिकित्सा सुविधा भी मिलने लगी.

केंद्रीय राज्यमंत्री के इस नेक दिल पहल दीपांश का परिवार और भाजयुमो जिला सोसल मीडिया संयोजक पवन कश्यप ने रेणुका सिंह का आभार व्यक्त किया है.

Back to top button
close