मोहन भागवत के आगमन की तैयारियों में जुटे पदाधिकारी

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत 14 जनवरी को तीन दिवसीय छग प्रवास पर रायपुर आ रहे है। वे अपने दौरे के दौरान संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेने के साथ कुछ कार्यक्रमों मेें शामिल होंगे। उनके आगमन को देखते हुए संघ के प्रदेश पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है।
डा. मोहन भागवत 14 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगे। वे यहां 14, 15 एवं 16 जनवरी को मध्यक्षेत्र की बैठकें लेंगे। यह बैठकें संघ मुख्यालय जागृति मंडल में रखी गई है। इस बैठक में दो राज्यों के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा श्री भागवत 15 जनवरी को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में एक सभा को भी शिरकत करेंगे। इस सभा में स्वयं सेवकों के अलावा संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित संगठन के लोग भी मौजूद रहेंगे। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए संघ के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।