Breaking Newsखेलकूद

आज IPL में KKR और RCB के बीच होगी टक्कर, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

IPL में आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर होगी। यह मैच ईडन गार्डन में शाम 7.30 बजे शुरू होगी। बता दें कि कोलकाता टीम 2019 के बाद पहली बार यहां खेलेगी। पिछले साल नॉकआउट मुकाबले यहां खेले गए थे, लेकिन इससे पहले ही KKR लीग से बाहर हो गई थी। वहीं KKR और RCB पिछले साल लीग स्टेज में आमने-सामने हुए थे, जिसमें RCB को जीत मिली थी।

 

पिच रिपोर्ट

 

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है। यहां हाई स्कोर वाले टी20 मैच हुए हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह गेंदबाजों खासकर स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित होने लगती है। ईडन गार्डन में कुल 77 IPL मैच खेले गए हैं। जिसमें से 45 बार चेज करने वाली टीम जीती, जबकि 31 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती और एक मैच नो रिजल्ट रहा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। यहां हाई स्कोर 232 रन है, जिसे घरेलू टीम कोलकाता ने 2019 में मुंबई के खिलाफ बनाया था। यहां सबसे कम स्कोर 49 रन है, जो बेंगलुरु ने 2017 में कोलकाता के खिलाफ बनाया था।

 

मौसम का हाल

 

मैच के दिन कोलकाता का मौसम गर्म रहने की उम्मीद हैं। कोलकाता में गुरुवार का टेम्परेचर 37 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश नहीं होगी।

 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

 

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय।

 

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश अरोड़ा, मनदीप सिंह, जगदीशन, डेविड विसे।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।

 

इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, डेविड विली।

Back to top button
close