
रायपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और रामनगर के सब्जी विक्रेताओं ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सिविल लाइन थाना में बिठा दिया। इससे नाराज सब्जी विक्रेताओं ने थाना के सामने ही सब्जी को फेंककर प्रदर्शन शुुरु कर दिया। सब्जी विक्रेता व्यवस्थापन से नाराज हैं। रामनगर के सब्जी विक्रेताओं को कर्मा चौक से रामनगर ओवरब्रिज शिफ्ट किया गया है। फिर से कर्मा चौक शिफ्ट करने की मांग को लेकर सब्जी कारोबारी मंत्री के बंगले पहुंचे थे।
सब्जी विक्रेताओं को कहना है कि नई जगह जाने के बाद से उनकी ब्रिकी कम हो गई है, उनका कारोबार कम हो गया है, जिससे परिवार आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उनका कहना था कि उन्हें फिर से पुरानी स्थान पर सब्जी बेचने की इजाजत मिलनी चाहिए।
यह भी देखें : नहीं रहे तारक मेहता के डॉ. हाथी, दिल का दौरा पड़ने से निधन