खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

VIDEO: बेबी स्टेप, व्हील चेयर…और सर्जरी के बाद जब उठ खड़े हुए पंड्या…वीडियो वायरल…

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लंदन में पीठ की सफल सर्जरी के बाद अब खड़े हो पा रहे हैं और चल भी पा रहे हैं। 25 साल के इस हरफनमौला क्रिकेटर ने ट्विटर अकाउंट पर अपना ताजा हाल शेयर किया है।

पंड्या ने मंगलवार रात वीडियो साझा किया, जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड से उठने के बाद सहारा लेकर धीरे-धीरे कदम रखने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह व्हील चेयर पर बैठ जाते हैं।



वह कॉरिडोर में व्हील चेयर खुद चलाते भी दिख रहे हैं। आखिर में वह एक बार फिर चलते दिखाई देते हैं। फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार उनके साथ लंदन गए हैं।

उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा है- छोटे कदम… लेकिन मेरी पूरी फिटनेस की राह यहीं से शुरू होती है और अब हर किसी को उनके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद… इसके बहुत मायने हैं।

इससे पहले हार्दिक ने शनिवार को फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘सर्जरी सफल रही। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। जल्द ही वापसी करूंगा। तब तक मेरी कमी महसूस कीजिए।’
WP-GROUP

हार्दिक पंड्या ने बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 सितंबर को भारत के अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इंग्लैंड में रीढ़ की हड्डी विशेषज्ञ के पैनल से बात की और उन्होंने सर्जरी की सलाह दी थी।

हार्दिक पंड्या को लगभग चार महीने तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है। बताया जाता है कि हार्दिक के कम से कम 12 से 16 सप्ताह (तीन से चार महीने) तक क्रिकेट से बाहर रहने पड़ सकता है। उम्मीद है कि वह आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से पहले फिट हो जाएंगे।

यह भी देखें : 

आज का राशिफल…जानिए क्या कहते हैं सभी राशियों के सितारे…

Back to top button
close