Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर में आज मंत्री और कांग्रेस विधायकों की बड़ी बैठक

रायपुर । आज PCC प्रभारी कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगी। कुमार शैलजा दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगी। राजधानी पहुंचते ही कुमारी शैलजा मंत्रियों-विधायकों की बैठक लेंगी। इस बैठक में PCC कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी।

लखनऊ में सीएम बघेल की पीसी
सीएम भूपेश बघेल आज सात घंटे के दौरे पर लखनऊ जा रहे हैं। जहां वे राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति की पूरी क्रोनोलाजी पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। बघेल शाम 5 बजे वापस लौट आएंगे। बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया है. राहुल की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस ने राजघाट में सत्याग्रह किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. अब लगा दो केस मुझ पर और जेल ले जाओ. लेकिन सच्चाई यही है कि देश का प्रधानमंत्री कायर है. अपनी सत्ता के पीछे छिपा हुआ है. अहंकारी है और इस देश की बहुत पुरानी परंपरा है, हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है.

Back to top button
close