देश -विदेश

अजीब मामला, बांध की वजह से टूट गई 40 रिश्ते, जानें क्या है कारण

रतलाम। दहेज, जाति, अनैतिक संबंध आदि की वजह से शादी टूटनेे के कई मामले सुनने को मिलते हैं, लेकिन पहली बार डेम बनने की वजह से रिश्ते टूटने का मामला सामने आया है। आदिवासी परिवार (लड़की वाले सगाई तोड़ परंपरानुसार ली गई राशि भी लौटा रहे हैं। उनका तर्क है कि डेम बनने की वजह से गांव डूब जाएगा, जमीन नहीं बचेगी तो ऐसी जगह बेटी कैसे ब्याह सकते हैं। तीन ग्राम पंचायतों के डेढ़ दर्जन गांवों के 30-40 आदिवासी परिवारों के युवाओं की सगाई लड़की वालों ने तोड़ दी है।




सैलाना विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा माताजी क्षेत्र की पहाडिय़ों के बीच करण नदी पर बांध बनाने की योजना स्वीकृति के बाद सर्वे प्रारंभ हो गया है। बांध बनने से तीन ग्राम पंचायतों के करीब 18 गांव के लोगों की जमीन डूब में जाएगी। इन गांवों की आबादी 15 हजार से अधिक है। सभी गांव नदी किनारे पहाडिय़ों के बीच बसे हैं। डूब में आने वाली जमीन आदिवासी किसानों की है। आदिवासी परंपरा के अनुसार रिश्ता तय होने पर लड़की वाले लड़के वालों को कुछ राशि देते हैं। जानकारी के अनुसार डूब वाले गांवों में लड़की वाले ली गई राशि से दोगुनी राशि लौटा कर रिश्ता तोड़ रहे हैं।

Back to top button
close