छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रशासन की तैयारी शुरू… पीएम मोदी आईआईटी भिलाई के साथ ही घड़ी चौक और पावर हाउस फ्लाई ओवर का भी मई के अंतिम हफ्ते में कर सकते हैं उद्घाटन…

आईआईटी भिलाई के नए कैंपस का उद्घाटन मई के अंतिम हफ्ते में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्हीं के हाथों नेहरू नगर से टाटीबंध के बीच बन रहे चार फ्लाई ओवर में से भिलाई पावर हाउस और चंद्रा-मौर्या, सुपेला फ्लाई ओवर का भी उद्घाटन करने की तैयारी है। जिला प्रशासन ने कार्य एजेंसी को इसके लिए तैयारी करने को कह दिया है, साथ खुद भी इससे संबंधित सारी औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट गया है।

आईआईटी का संचालन इन दिनों रायपुर में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से किया जा रहा है। इसका कैंपस कुटेलाभाठा भिलाई में बनकर तैयार है। यहां दिसंबर 2022 से प्रथम बैच शुरू करने की तैयारी थी। इसी दौरान पानी की उपलब्धता और बिजली के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के काम में दिक्कतें आईं। दोनों समस्याओं को हल कर लिया गया है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री के हाथों आईआईटी परिसर को लोकार्पित करने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए केवल सुपेला-चंद्रा मौर्या और भिलाई पावर हाउस फ्लाई ओवर का काम अंतिम चरण पर हैं। इसे देखते हुए दोनों के उद्घाटन की तैयारी है।

पहले चंद्रा-मौर्या और पावर हाउस फ्लाई ओवर शुरू होगा

चंद्रा-मौर्या, सुपेला ब्रिज
खर्च – 90.89 करोड़
लंबाई – 1990 मीटर
ऊंचाई – 6.5 मीटर
चौड़ाई – 18.5 मीटर

स्पॉन – कुल 41 स्पॉन। 2 स्पॉन 40 मीटर और 39 स्पॉन 30 मीटर वाले।

काम की प्रगति – 85%, लोड टेस्टिंग किया जा रहा।

काम होना है – दो ट्रांसफार्मर लगना है। फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड में डामरीकरण करना है।

पावर हाउस फ्लाई ओवर
खर्च – 66.07 करोड़ रुपए
लंबाई -1660 मीटर
ऊंचाई – 14 मीटर
चौड़ाई -18.5 मीटर

स्पॉन – कुल 20, इसमें 30 मी. वाले 19, 60 मी. का 1।

काम पूरा – 75 फीसदी

अभी काम करना है – नीचे डामरीकरण, आईटीआई के पास एप्रोच रोड बनाने, ऊपर डामरीकरण और गर्डर में पेच वर्क।

कुम्हारी और डबरा पारा के लिए करना होगा इंतजार

डबरा पारा फ्लाई ओवर
खर्च – 71.23 करोड़
लंबाई – 1299 मीटर
ऊंचाई – 6.5 मीटर
चौड़ाई -18.5 मीटर

स्पॉन – कुल 7 स्पॉन, 70 मीटर वाले 1 और 30 मीटर वाले 6।

काम – 60%, पेट्रोलियम वाले हिस्से में चल रहा काम।
अभी काम किया जाना है – रेलवे ब्रिज का चौड़ीकरण और फ्लाई ओवर की कनेक्टिविटी।

कुम्हारी फ्लाई ओवर
खर्च – 35.73 करोड़
लंबाई -1050 मीटर
ऊंचाई – 6.5 मीटर
चौड़ाई -18.5 मीटर

स्पॉन – कुल 7, 60 मीटर वाला 1 और 30 मीटर वाले 6।

काम की प्रगति – 80%, लोट टेस्टिंग 31 मार्च के बाद।

अभी काम किया जाना है – बिजली फिटिंग और नीचे डामरीकरण।

इसलिए दो साल पीछे चल रहा प्रोजेक्ट
नेहरू नगर से टाटीबंध के बीच करीब 37 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग में चार स्थानों चंद्रा-मौर्या व सुपेला, पावर हाउस, डबरा पारा और कुम्हारी में करीब 287.63 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओवर बनाने का काम वर्ष 2019 में शुरू किया गया। कोरोना काल में दो साल काम रुका रहा। कुम्हारी फ्लाई ओवर में दुर्ग से रायपुर वाले हिस्से में तकनीकी खामी आई। इसमें लगने वाला विशेष बेयरिंग तमिलनाडु से समय पर नहीं आ सका। पावर हाउस में नीचे गंदा पानी के जमा होने की समस्या रही। डबरा पारा में तालाब, पेट्रोलियम और रेलवे की जमीन की वजह से काम उलझा रहा। चंद्रा-मौर्या और सुपेला में अधिक ट्रैफिक ने काम प्रभावित किया। अब स्थिति सुधर गई है। काम ने गति पकड़ लिया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471