वायरल

VIDEO: स्टेज पर अचानक दुल्हन खेलने लगी ‘कबड्डी’, दूल्हे ने…

शादियों में कई दिलचस्प किस्से होते हैं. कई ऐसे फ़ोटोज़ और वीडियो होते हैं जो रोचक होने के साथ ही हंसाते भी हैं. एक शादी में कुछ ऐसा ही हुआ. शादी समारोह जारी था. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे. दुल्हन ने दुल्हे को माला पहना दी. यहाँ तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही दूल्हे ने माला पहनाने की कोशिश की वैसे ही दुल्हन पीछे हट गई. और इसके बाद वो हुआ, जिसका वीडियो लोग मज़े से देख रहे हैं.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) खूब वायरल हो रहा है. दूल्हा जैसे ही दुल्हन को जयमाला पहनाने की कोशिश करता है. वैसे ही दुल्हन पीछे हट जाती है. दूल्हा एक कदम आगे बढ़ाता है तो दुल्हन और पीछे होकर स्टेज पर चलने लगती है. दूल्हा भी पीछे चलता है तो दुल्हन मंच पर दौड़ने लगती है. दूल्हा माला पहनाने के लिए दुल्हन (Dulha Dulhan) के पीछे भागता है, लेकिन दुल्हन सोफे के पीछे चली जाती है. इस पर दूल्हे के दोस्त सोफे को हटा देते हैं. बड़ी मुश्किल से दुल्हन दूल्हे के सामने रुकती है और फिर दूल्हा जयमाला पहना देता है.

Back to top button