सोने की तस्करी करने के आरोप में एयर इंडिया का केबिन क्रू हुआ गिरफ्तार... » द खबरीलाल                  
Breaking News क्राइम देश -विदेश

सोने की तस्करी करने के आरोप में एयर इंडिया का केबिन क्रू हुआ गिरफ्तार…

सोने की तस्करी करने के आरोप में को कोच्चि हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के केबिन क्रू के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।

वायनाड के मूल निवासी शफी को सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा कोच्चि में 1 किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया। सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय को गोपनीय सूचना मिली थी कि बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि सेवा का केबिन क्रू सदस्य शफी सोना ला रहा है।

आरोपी हाथों में सोना लपेटकर शर्ट की बाजू ढककर ग्रीन चैनल से गुजरने की योजना बना रहा था। फिलहाल इस मामले में अधिकारियों की पूछताछ जारी है।