
मूलांक से मतलब जन्म तारीख का जोड़ है. जैसे किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होगा.
मूलांक 1: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार इस हफ्ते कोई पुराना मामला सामने आ सकता है, जो परेशान कर सकता है. महिलाओं के लिए समय बहुत शुभ है. मन शांत और प्रसन्न रहेगा.
मूलांक 2: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 के जातक इस हफ्ते कोई नया काम शुरू ना करें. हालांकि सफलता पाने के प्रयासों में कमी ना करें. सेहत का ध्यान रखें.
मूलांक 3: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार इस हफ्ते आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव रह सकता है. सरकारी क्षेत्र से मदद मिल सकती है. व्यापारियों के लिए समय अच्छा है.
मूलांक 4: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जो आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खोल सकता है. परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
मूलांक 5: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 के जातक आर्थिक मामलों पर ध्यान दें, वरना किसी और की बातों में आकर नुकसान करवा बैठेंगे. रिश्तों में अहंकार ना आने दें.
मूलांक 6: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार बने काम बिगड़ेंगे और बिगड़े काम बनते नजर आएंगे. व्यापार में लाभ होगा. बड़ा सौदा पक्का हो सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ होगा. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
मूलांक 7: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 वाले जातकों के लिए बेहतर है कि विवादों से दूर रहें. परिवार में विवाद हो सकता है, बेहतर हैं कि इस स्थिति से बचें.
मूलांक 8: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 के जातक वाणी पर संयम रखें, वरना रिश्ते बिगड़ सकते हैं. नौकरी करने वालों के काम की सराहना हो सकती है. प्रमोशन मिलने के योग हैं. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.
मूलांक 9: साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. किस्मत का साथ मिलेगा. पुराने काम पूरे होंगे. किसी अपने से मुलाकात आपको खुश कर देगी. घर में जश्न का माहौल रहेगा.