वायरलव्यापार

यहां थोक के भाव में बिक रहा 1.5 Ton Window AC, गर्मी से पहले मिल रहा आधी कीमत पर

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. अब रात में भी पसीने छूटने लगे हैं. ऐसे में कूलर, एसी और पंखों की डिमांड बढ़ गई है. अगर आप भी गर्मी का एहसास करने लगे हैं और चाहते हैं कि विंडो एसी खरीदा जाए और बजट कम है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. Hitachi के विंडो एसी की काफी डिमांड रहती है. आज हम आपको ऐसी जगह बता रहे हैं, जहां इस एसी का स्टॉक थोक में पड़ा हुआ है. बता दें, हम फ्लिपकार्ट और अमेजन की बात नहीं कर रहे हैं…

Hitachi New Kaze Plus 1.5 Ton Window AC काफी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाला एसी है. इसकी MRP 35,600 रुपए है. लेकिन इसको फेसबुक मार्केट प्लेस से काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. एक यूजर ने फेसबुक पर एक विज्ञापन शेयर किया है. यूजर का दावा कि स्टॉक थोक में पड़ा हुआ है. अगर आप एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको फेसबुक मार्केट प्लेस में जाना चाहिए.

कीमत भी काफी कम
जिस यूजर ने पोस्ट किया है, उसने खुलासा किया है कि Hitachi New Kaze Plus 1.5 Ton Window AC को 18 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसके साथ 1 साल की वारेंटी भी दी जा रही है. इसके अलावा Hitachi 1.5 Ton Split AC को भी भी सस्ते में पाया जा सकता है. इसको 28 हजार रुपये में सेल किया जा रहा है

बता दें, फेसबुक मार्केट प्लेस का हमें बिल्कुल भी एक्सपीरियंस नहीं है और कई स्कैमर्स भी यहां लोगों को निशाना बनाते हैं. इसलिए थोड़ा संभलकर चीजों को खरीदें और कोई चीज पसंद आ रही है तो पूरी तरह से कंफर्म करने के बाद ही पैसा दें.

Back to top button
close