Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तररायपुरसियासत

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर में होने जा रही है RSS की महत्वपूर्ण बैठक…

रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जबलपुर में RSS की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिलाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 5 प्रांत में विभाजित किया गया है। सूचना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत लेने जा रहे हैं।

संघ की इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुषांगिक संगठन के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय रायपुर से जबलपुर सड़क मार्ग से 20 फरवरी को प्रातः रवाना हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हैं संभावना है कि संघ नेतृत्व भाजपा के उपरोक्त नेताओं से फीडबैक ले सकती है।

Back to top button